वरिष्ठ पत्रकार स्व-वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
लालपुर। ग्राम सैजनी प्राथमिक विद्यालय परिसर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रजनी कांत वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला,दिल्ली,मुंबई से आए पत्रकारों व क्षेत्र की जनता ने स्वर्गीय वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय रजनी कांत वर्मा के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मदनमोहन वर्मा भी पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से जुड़े हुए थे और सेनानी होने के नाते उन्हें ग्राम सहजनी में जमीन अलॉट हुई थी। उनकी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम सजनी से निकलकर उनके बड़े पुत्र रजनीकांत वर्मा ने देश और दुनिया के विभिन्न चैनलों में अपनी सहभागिता निभाई । सर्वप्रथम उन्होंने अपने पत्रकारिता की शुरुआत मुंबई के सामना से शुरू की। श्री वर्मा इंडिया न्यूज ,माया मैगजीन के संपादक रहे व लोकस्वामी मैगजीन के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने समाज के विभिन्न पहलुओं को अपने लेऽनी से मूर्त रूप देकर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। विधायक शुक्ला ने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष रजनीकांत वर्मा पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा । श्री शुक्ला ने इस वर्ष का रजनीकांत वर्मा पत्रकारिता सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में जनता के मुद्दों को सर्वाेपरि उठाने वाले किच्छा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप जुनेजा को दिया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित िकया गया। उन्हे पुरूस्कार स्वरूप 11000 रूपये की धनराशि भी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित किच्छा के वरिष्ठ पत्रकार मयंक त्यागी व लालपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंभू को भी शॉल ओढ़ाकर विधायक शुक्ला ने सम्मानित किया। इस दौरान दिल्ली, मुंबई से आये और स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने विचार रऽे। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत वर्मा की बहन मिथिलेश वर्मा ने किया। इस दौरान स्वर्गीय रजनीकांत वर्मा की पत्नी रूपम वर्मा, छोटे भाई बब्बू वर्मा, मुंबई से वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र श्रीवास्तव, दिल्ली से जनार्दन यादव, बलकार सिंह, बलवीर सिंह, ललन साही, प्रेम श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान रतन लाल, राणा प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, बृजेश गुप्ता, वेद प्रकाश यादव ,निशांत सिंह, गुîóू तिवारी, कृष्ण प्यारे, अमित कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी ,बृजेश साही,प्रेम श्रीवास्तव, रमेशचंद, सुनील तिवारी समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।