असिस्टेंट मैनेजर ने लिया गैस एजेंसी की व्यवस्थाओं का जायजा
गदरपुर। उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर गैस सिलेंडर दिए जाने की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के असिस्टेंट मैनेजर चंद्रशेखर नैनवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गैस एजेंसी कर्मियों एवं ठेकेदार को व्यवस्था में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिये। गौरत लब हो कि क्राइम फ्री इंडिया नामक संस्था से जुड़े युवाओं द्वारा गैस एजेंसी के होम डिलीवरी ठेकेदार के लोगों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर गैस सिलेंडरों की बिक्री किए जाने का आरोप लगाते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच के लिए पहुंचे असिस्टेंट मैनेजर चंद्रशेखर नैनवाल ने गैस एजेंसी पहुंचकर गैस एजेंसी प्रबंधक जगदीश सिंह से जानकारी हासिल की। उन्होंने उन्होंने गैस एजेंसी के कर्मचारियों एवं होम डिलीवरी में लगे लोगों को कडी चेतावनी दी और कहा कि उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिाक दाम वसूलने वाले कर्मचारी एवं होम डिलीवरी ठेकेदार के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डिलीवरी में लगे वाहनों पर गैस का निर्धारित मूल्य एवं गैस एजेंसी प्रबंधक का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को कैश मेमो के साथ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। गैस एजेंसी प्रबंधक जगदीश सिंह ने 1सप्ताह में गैस वितरण की व्यवस्था को सुधारने की बात कही। इस दौरान संजीव अरोरा,अरुण बजाज, गोलू कालड़ा,हिमांशु सुखीजा, मयंक चुघ के अलावा गैस एजेंसी कर्मी मौजूद थे।