रूद्रपुर में कैबिनेट मंत्री ने किया 2973-13 लाख की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

0

रूद्रपुर। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक द्वारा नगर निगम रूद्रपुर में पहुॅचकर अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत रूद्रपुर में 2973-13 लाख की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रभारी मंत्री द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत 1143-90 लाख रूपये की लगत से निर्मित होने वाली रूद्रपुर पेयजल योजना जोन-01 (वार्ड नम्बर 07 रम्पुरा पूर्वी एवं वार्ड नम्बर 8 रम्पुरा मध्य हेतु) तथा 1829-23 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली रूद्रपुर पेयजल योजना-2 (वार्ड नम्बर 02 ट्रांजिट कैम्प आंशिक) का शिलांयास किया। श्री कौशिक ने कहा कि योजना के निर्माण से रूद्रपुर शहर की आबादी लाभांवित होगी। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य करते हुए योजना को समय से धरातल पर उतारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत सभी कार्य गुणवत्तायुत्तफ़ हों ताकि लम्बे समय तक योजना का लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत एक लाऽ से अधिक आबादी के भारत वर्ष के 500 नगरों में रूद्रपुर नगर को भी चयनित किया गया है। इस योजना में 90 प्रतिशत धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा व 10 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा लगायी जा रही है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत शहर के अधिकतम लागोंको जोड़ा जाये ताकि शहर वासियों को गुणवत्ता युत्तफ़ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकरी डां0 नीरज खैरवाल ने बताया कि इस योजना के निर्माण से नगर निगम रूद्रपुर के वार्ड नम्बर 2ट्रांजिट कैम्प (आंशिक), वार्ड नम्बर 7 रम्पुरा पूर्वी एवं वार्ड नम्बर 8 रम्पुरा मध्य के 6455 परिवार लाभांवित होंगे तथा प्रति व्यत्तिफ़ प्रतिदिन 135 लीटर मानक की दर से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना को धरातल पर शीघ्र उतारने के लिए समय -समय पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जायेंगी। विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहर की समस्याओं को अवगत कराते हुये सीवर लाईन बिछाने ,ट्रचिंग ग्राउड बनाने व नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की बात रखी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ-नीरज खैरवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां सदानंद दाते क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, शिव अरोरा, उप जिलाधिकारी युत्तफ़ा मिश्र, मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम डीके बंसल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.