फीस वृद्धि से भड़के अभिभावक,हंगामा
रूद्रपुर। नगर के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय मॉडल कालोनी स्थित कोलम्बस पब्लिक स्कूल में की गई फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावको ंने जमकर हंगामा काटा और विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुलाकात के लिये समय नहीं देने पर भी गहरा रोष जताया। विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन द्वारा छात्र छात्रओं की मासिक फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। जिस कारण उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब विद्यालय प्रबंधन से
मुलाकात करनी चाही तो उन्होंने काफी देर तक मुलाकात के लिये समय नहीं दिया। करीब डेढ़ घंट तक इंतजार कराने के बाद जब अभिभावकों ने प्रधानाचार्या वंदना पांडे से मुलाकात की तो उनसे की गई फीस वृद्धि पर रोष जताया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिससे अभिभावकों का रोष और भड़क उठा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत करेंगे। इस दौरान अमित, संदीप, अजीता पांडे, सूरूचि अग्रवाल, रेनू, रजविंदर कौर, अनुराधा, सरिता आदि अभिभावक मौजूद थे। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य वंदना पांडे ने बताया कि उनके द्वारा नियमानुसार विद्यालय में फीस वृद्धि की गई है।