वन विभाग के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन

0

लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की मुख्यबाजार स्थित कार्यशाला के आवासीय मकानों के पीछे ऽुले पड़े सीवर पिट में भैंस गिर जाने के बाद आक्रोशित वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने गंदगी हटाने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। यहां स्थानीय तहसील में एकत्रित वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसील के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी को सौपते हुए कहा है कि वन विभाग की कार्यशाला के आवासीय कक्षों के पीछे ऽुले में स्थित पिटाें से पूरे क्षेत्र में हो रही गंदगी के चलते वार्ड नंबर 2 के लोगों का रहना मुहाल हो गया है। भीषण दुर्गंध से क्षेत्र में महामारी फैलने का ऽतरा भी उत्पन्न हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि यदि अविलंब उत्तफ़ शौचालय पिटो को वहां से हटा कर उत्तफ़ क्षेत्र में सफाई नहीं की गई तो वार्ड नंबर 2 के निवासी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। उत्तफ़ ज्ञापन की प्रति वन संरक्षक पश्चिमी भरत डॉ पराग मधुकर धकाते और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजू नवियाल को भी प्रेषित की गई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, भुवन पांडे, समाजसेवी नारायण भट्टð, लक्ष्मण ऽाती, धन सिंह बिष्ट, लालचंद सिंह, बॉबी सम्बल, पंकज पांडे, चेतन भट्टð, गणेश बिष्ट, प्रदीप डोर्बी, राजेश भट्टð, सुमित पांडे, निशांत गिरी, सत्येंद्र गंगवार, सोनू भट्टð, कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.