हल्द्वानी में आईएसबीटी खोलने की मांग
हल्द्वानी। शहर में आईएसबीटी खोलने की मांग को लेकर युवा सत्ता पार्टी ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी कुमायूं का प्रमुख प्रवेश द्वार है जहां से मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रें में हजारों यात्री प्रतिदिन आते जाते हैं। शहर के बीच बस अड्डा छोटा है जहां यातायात बाधित होता है। नैनीताल में भी पार्किंग के अभाव में प्रदेश की छवि खराब हुई है। हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा आवश्यक है। सरकार ने इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली थी। युवा सत्ता पार्टी ने मांग की कि जल्द ही आईएसबीटी बनाया जाये। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार सिंह, राज आर्या, प्रभा आर्या, सुषमा, तनुज कपिल, यश बंसल, भुवन चंद आर्य आदि शामिल थे।