राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं एनसीसी कैडेटःकुलपति
पंतनगर। त्याग, लग्न एवं कठिन प्रशिक्षण के उपरांत एक एनसीसी कैडेट का निर्माण होता है। देश प्रेम से अभिभूत एनसीसी के यह कैडेट राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह बात एयर एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैडेटों को संबोधित करते हुए पंतनगर विवि के कुलपति प्रो- एके मिश्रा ने कही। कैडेटों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कैंप कमांडेंट विंग कमांडर आरएस जाधव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं एनसीसी अधिकारी डॉ- सुरेश भट्टð द्वारा शिविर के 10 दिनों में आयोजित गतिविधियो की जानकारी देत हुए कहा कि एनसीसी कैडिट राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। संचालन कैंप एडजुटेंट नरेंद्र रौतेला ने किया। इस अवसर पर विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉे- आरएस जादौन, परिसंपत्ति अधिकारी, डॉ- एचएस मंडोरिया, अधिष्ठाता गृहविज्ञान डॉ- रीता सिंह रघुवंशी, डॉ ज्योति प्रसाद, डॉ-एचएस कुशवाहा, डॉ- मनींद्र मोहन, प्रबंधक एयर इंडिया वीरेंद्र सिंह, डॉ- विनय पांडेय, दिलीप केड़ा, डॉ- सुरेश भट्टð, मनोज पांडे, भगवंत सिंह, तनुजा जोशी मास्टर वारंट ऑफिसर दास गुप्ता, वीके उपाधयाय, अरुण जोशी, राजेन्द्र रजवार, सार्जेंट एमके चौधरी, पीके यादव, एपी चौबे, पीएस बिष्ट, भानुप्रकाश, बीएस वैद्य, नवीन जोशी, सुभाष, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
बौक्स
सीनियर में रूचिका व शुभम तो जूनियर में नाजिम व भावना बेस्ट कैडेट
पंतनगर। विवि में चल रहे एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगताओं में विजयी कैडेटों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। ओवर आल चौंपियनशिप के सीनियर वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी को जबकि जूनियर वर्ग की चौंपियनशिप राइंका, दिनेशपुर को प्राप्त हुई। सीनियर वर्ग में बेस्ट कैडेट का पुरस्कार रुचिका तिवारी व शुभम बिष्ट को दिया गया, जबकि जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में नाजिम, ऽटीमा को तथा बालिका वर्ग में भावना बिष्ट, बिंदुऽेड़ा को बेस्ट कैडेट का िऽताब प्रदान किया गया।