मेट्रोपोलिस गेट तोड़ने से कॉलोनीवासी आक्रोशित

0

रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी हाइवे पर स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी के मुख्य प्रवेश द्वारा गेट नं- 1 को बिल्डर कंपनी सुपरटेक द्वारा तोड़े जाने को लेकर कॉलोनीवासी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने गेट पर एकट्टòा होकर बिल्डर की इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया। इस बीच कॉलोनीवासी सुरक्षा कर्मियों से भी उलझ गए। काफी हंगामें के बाद गेट तोड़ने के कार्यवाही कर रहे लोग भाग गए। इसके बाद कालोनीवासी सुपरटेक के विरोध में घटनास्थल पर माता का चित्र लगाकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि गेट के टूटने के स्थल पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। विरोध कर रहे कॉलोनवासियों के मुताबिक मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी की स्थापना के समय सुपरटेक कंपनी ने कॉलोनी से बाहर की निकासी का बड़ा गेट नक्शे में दर्शाया था। बाद में उस गेट के पीछे का भूभाग किसी अन्य को बेच दिया। करीब एक वर्ष पूर्व इस गेट में परिवर्तन की कार्यवाही सुपरटेक द्वारा की गई थी, तब कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन की मदद से इस कार्यवाही पर रोक लगवा दी थी और गेट को कालोनीवासियों के लिये ऽुलवा दिया गया था। अब सुपरटेक दोबारा इस बड़े गेट को छोटा कर एक गेट उस भूभाग के मालिक को देना चाहता है। इस कारण बड़ा गेट छोटा किया जा रहा है। इसी कार्यवाही का विरोध कॉलोनीवासी कर रहे हैं। इधर गुरूवार को इस प्रकरण को लेकर हाउ सिंग क्लब में कॉलोनीवासियों की बैठक में विरोध की कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ। सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के मुताबिक घटना की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन से गुहार लगाई जाएगी। साथ ही सुपरटेक की मनमानी के विरोध में न्यायालय के दरवाजे पर जाया जाएगा। उधर कॉलोनी के फेसिलिटी मेनेजमेंट के प्रभारी राजीव पालीवाल का कहना है कि सुपरटेक कंपनी द्वारा गेट में परिवर्तन की कार्यवाही की गई है। घटना क्रम से सुपरटेक के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बैठक में देवेंद्र शाही, अनिल यादव, डॉ- एके शर्मा, संजय अरोरा, बीएल चोमवाल, अजय अरोड़ा, राकेश सिंह, संजय सिंह, मनीष, सुरेश गुप्ता, असलम कोहरा आदि मौजूद रहे। फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.