रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत सायं ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला राजा कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर लटका पाया गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ंने उसे मृत घोषित किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुत्र के ससुरालियों पर मारपीट कर उसे फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बकैनिया शीशगढ़ बरेली निवासी लाखन श्रीवास्तव का परिवार यहां राजा कालोनी में किरायेदार के रूप में रहता है। उसका इकलौता पुत्र 25वर्षीय प्रदीप पेंटिंग का काम करता था। बताया जाता है कि गत सायं जब वह काम समाप्त कर घर पहुंचा तो उसका किसी बात को लेकर पत्नी सुमन से विवाद हो गया। करीब एक घंटे पश्चात प्रदीप कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। मकान मालिक की मदद से प्रदीप को फांसी से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों का कहना है कि गत सांय जब प्रदीप घर वापस लौटा तो उसका पत्नी सुमन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पूर्व में भी विवाद होते आये हैं। सुमन ने सूचना देकर अपने माता पिता, भाई, मौसेरा भाई व बहन को मौके पर बुला लिया। परिजनों का आरोप है कि सबने मिलकर प्रदीप को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा घटना को फांसी का रूप देकर प्रदीप को फांसी पर लटका दिया और मौके से फरार हो गये। इधर मृतक की पत्नी सुमन का कहना था कि जब पति शाम को घर लौटा तो उसने उससे चाय मांगी। इसी दौरान उसके चार वर्षीय पुत्र रूबी ने शौच कर दी जिसे धोने के कारण देर हो गयी जिस पर पति को गुस्सा आ गया और उसने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सुमन ने बताया कि वह पति की शिकायत करने अपने दोनों बच्चों चार वर्षीय रूबी व एक वर्षीय पुत्री आरोही को लेकर थाने आ गयी। जब वह पुलिस को शिकायत करने के पश्चात घर पहुंची तो उसने पति को फांसी पर लटका देखा। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मृतक के परिजनों के साथ ही सुमन के परिजनों व मकान मालिक से घटना की विस्तार से जानकारी ली और जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आयेगी। मृतक केे परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।