सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

0

रुद्रपुर। शहर में बढ़ती अपराधिक एवं चोरी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सिंह कालोनी में कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कालोनी वासियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कालोनी में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा द्वार, विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाईटें तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जायेगी, इसके लिए उन्होंने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह को दूरभाष पर वार्ता कर कार्यवाही की बात कही। जिस पर उन्होंने शीघ्र ही उक्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। कालोनी वासियों ने कहा कि बढ़ती चोरी और डकैती से आम नागरिक भयभीत है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल चौहान ने कालोनी वासियों से अपील की कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी लोग एकजुट होकर सजग रहे किसी भी संदिग्ध को नागरिक को देखने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस एवं कालोनी वासियों को दें ताकि समय रहते हुए किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि एक बड़ी बैठक सिंह कालोनी में रविवार को कल्याणेश्वर महादेव मन्दिर में होगी उन्होंने सभी कालोनी वासियों से बैठक में पहुंचने की अपील की। इस दौरान अनिल चौहान, राजेन्द्र अग्रवाल, एके सक्सेना, अजय चौहान, आदेश राणा, दुर्गा शरण वाजपेई, सुनील चौहान, कैलाश पाण्डे, दुश्यंत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र रावत, अजेन्द्र गहलौत, अक्षय गहलौत आदि कालोनी वासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.