कालोनी में मवेशियों और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग

0

काशीपुर। कालोनी में मवेशियों और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर दर्जनों कालोनीवासियों ने अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद को ज्ञापन सौंपा। एएसपी को सौंपे गये ज्ञापन में ग्राम चांदपुर स्थित मिलिट्री कालोनीवासियों ने कहा कि यहां अधिकांश सैनिक परिवार हैं। चूंकि पुरूष सीमा क्षेत्रें में तैनात हैं इसलिए कालोनी में महिलाओं की संख्या अधिक है। कुछ समय से अज्ञात लोग कालोनी में मवेशी लेकर आ रहे हैं और यह मवेशी वहां लगी सब्जियां व पेड= पौधे खा जाते हैं। जब इसका विरोध करते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे असामाजिक तत्व आयेदिन घर में तांकाझांकी कर रहे हैं और वहां शराब पीते हैं और सरेआम जुआ खेलते हैं। विरोध जताने पर वह महिलाओं से भी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। कालोनी में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कालोनीवासियों ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों और मवेशियों के कालोनी में  प्रवेश करने पर अंकुश लगाया जाये। ज्ञापन द ेने वालों में मंजू नेगी, रवि ढींगरा, सुनीता नेगी, एसपीएस नेगी, अनीता, मोनिका नेगी, पूजा रावत, कविता रावत, शोभा, तुलसी रावत, पूरन सिंह, सुमनलता, जगदेश्वरी नेगी, तुलसी, सरिता, बबिता, लक्ष्मी, आशा, संगीता, सिमरनजीत कौर,  परमजीत कौर, लक्ष्मी नेगी, नीमा बिष्ट, कुसुम, अंजू रावत, संगीता आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.