हाथ कटने के बाद पीड़ित को नहीं मिला वेतन और मुआवजा
रूद्रपुर। फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर का हाथ मशीन की चपेट में आकर कट गया। उपचार के बाद जब वह वापस फैक्ट्री पहुंचा तो न ही वेतन और न ही फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे मुआवजा ही दिया। जिस पर उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी 19वर्षीय अनुज पुत्र कन्हैया ने बताया कि वह खेडत्र के एक मकान में किराये पर रहता था और कुछ समय पूर्व भदईपुरा की एक फैक्ट्री में उसे नौकरी मिली थी जहां काम के दौरान मशीन की चपेट में आकर उसका हाथ कट गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे किच्छा रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जब वह फैक्ट्री पहुंचा और किये गये काम का वेतन और मुआवजा मांगा तो फैक्ट्री प्रबंधन ने इंकार कर दिया। अनुज ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।