हलकी बारिश ने खोली मेट्रोपोलिस सिटी के रखरखाव की पोल
असलम कोहरा
रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी की सड़कों की दयनीय हालत से कॉलोनीवासी दुऽी हैं। सड़कें जर्जर हालत में हैं। कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं, और उनमें गîक्के हैं। गîक्कों में पानी भर जाने के कारण उनपर चलना दूबर हो रहा है। कुछ स्थानों पर तो स्थिति इतनी ऽराब है कि पानी भर जाने से तालाब जैसी हालत हो गई है। ऐसे में कॉलोनीवासियों, महिलाओं और स्कूली बच्चों का निकलना दुष्वार हो रहा है। पानी से भरे गîक्कों में जब कारें दौड़ती हैं तो पैदल चलने वाले राहगीरों पर छींटें पड़ने और दुर्घटनाओं के होने का भी भय बना रहता है। यही नहीं जल निकासी के नाले भी मिट्टðी से पटे पड़े हैं। इसके चलते हल्की सी बारिश में ही जगह-जगह जल भराव हो जाता है। बीते वर्ष बारिश के मौसम में जल निकासी ठप्प होने के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया था। तब कॉलोनी वासियों ने जमकर विरोध भी किया था, लेकिन बावजूद इसकेघ् कॉलोनी के फेसिलिटी मेनेजमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा। उसने आश्वासन और टालमटोल कर पल्ला झाड़ लिया। तब से लेकर आजतक एक वर्ष बीत चुकने के बाद भी बड़ी नालियां मिट्टðी से भरी पड़ी हैं। कॉलोनवासियों का भय है कि इस बार तो भारी बारिश का अनुमान है, ऐसे में अगर कॉलोनी में जलभराव हो गया तब क्या होगा, तबतो उनका आना जाना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा कार कई स्थानों पर कार पार्किंग के लिए बिछाए गए सीमेंट के टाइल्स भी टूट गए हैं और वहां मिट्टðी के कारण कीचड़ बन जाता है। इसके कारण गंदगी बनी रहती है। जलभराव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कॉलोनीवासियों को कहना है कि मेंटिनेंस का एक रुपिया प्रति स्क्वायर फिट से बढ़ाकर डेढ़ रुपया कर दिया गया है, लेेकिन सड़कों एवं नालियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। कॉलोनी वासियों ने बीते वर्ष जिला प्रशासन को भी समस्याएं बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, जिसपर एसडीएम ने मौका मुआयना भी किया था। तब भी सुपरटेक अधिकारियों ने शीघ्र समाधान की बात कही थी, लेकिन वो भी हवाहवाई ही निकली। इस संबंध में कॉलोनीनिवासी मेट्रोपोलिस अपार्टमेंट्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई की मांग की है।उधर फेघ्सिलिटी मेनेजमेंट के अधिकारी राजीव पालीवाल का कहना है कि कॉलोनी परिसर में
सुधार किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत और बड़े नालोंसे मिट्टðी निकालने का कार्य भी जल्द किया जाएगा।