सड़क पर धान की पौध लगाकर जताया विरोध
रुद्रपुर,4जुलाई। काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा की अगुवाई में ट्रांजिट कैम्प में तलैया बनी सड़क में धान की पौध लगा कर राज्य सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। श्री तनेजा ने कहा की क्षेत्र के भाजपा जन प्रतिनिधि नकारा साबित हुए है। राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद रुद्रपुर की सबसे बड़ी आवादी वाला क्षेत्र जहाँ से प्रतिदिन हजारो लोगो की आवाजाही रहती है वो कैम्प की मुख्य सड़क अपनी दुर्गति की दस्ता बयान कर रही है। स्कूली बच्चों सिडकुल कम्पनियो में काम करने वाले हजारो कर्मचारी व क्षेत्र के लोगो बड़ी दिक्कतो का सामना कर रहे है और भाजपा के जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णी नींद सोयेे है।राज्य की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फैल हो चूँकि है। कैम्प की जनता ने भाजपा को जिताकर भेजा है लेकिन कैम्पवासियो की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। इससे साबित
होता है कि भाजपा को विकास नहीं बल्कि वोट से ही सरोकार है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, महामन्त्री पुरुषोत्तम अरोरा, चन्द्रसेन कोली, अनिल शर्मा, परिमल रॉय, ममता रानी, सुशील मण्डल, रामप्रसाद, निरोध अधिकारी, मोहन कुमार, सुधा सोनकर, विकास वैरागी, ललित पाण्डे, राजकुमार कोली, छेदालाल राठौर, अजीत शाह, नन्द लाल, दीपू रस्तोगी, धर्मेंद्र कुमार, अमर वर्मा, सुमन गंगवार, महेश चन्द गुप्ता, भगवान स्वरूप गुप्ता, रामभरोसे, ओमकार, धर्मेन्द्र कुमार, विद्याराम, राकेश गंगवार, गुîóू, रोहित, दिलीप, नत्थूलाल, चन्द्रपाल, सर्वेश कुमार, वंशी धर, रत्न लाल जयपाल रणजीत राणा आदि मौजूद थे।