वन मंत्री ने किया बन्दर बधिया करण सेन्टर का उद्घाटन
बंदरों की संख्या नियंत्रण के लिए सरकार गंभीरः हरक
हल्द्वानी 03जुलाई। प्रदेश के वन मंत्री डा0 हरक सिह रावत ने सोमवार को रानीबाग में वनविभाग द्वारा पचास लाख की लागत से निर्मित बन्दर बधिया करण सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त समारोह मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि बन्दरो की बढती बेहताशा संख्या से प्रदेश के किसान काफी प्रभावित है। बन्दरों द्वारा बडे पैमाने पर काश्तकारों की फसलों, सब्जीयों एवं फलों को बर्बाद किया जा रहा है। बन्दरो की संख्या नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गढवाल मण्डल मे चिडियापुर में तथा कुमायू मण्डल में रानीबाग मे बंदर बधियाकरण केन्द्र खोले गये है जहां वन विभाग द्वारा पिजरे लगाकर बन्दराें को पकडा जा रहा है और बधिकरण केन्द्रों पर उनका लेजर विधि से बधियाकरण कर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य जनपदो मे भी इन केन्द्रो को खोले जाने की योजना है। डा0 रावत ने कहा कि वन विभाग मे 25 नये पशु चिकित्सकों के पद सृजित किये जा रहे है जिनके माध्यम से घायल वन्यजीवों का ईलाज किया जायेगा वही यह चिकित्सक बधियाकरण जैसे कार्यो को भी सम्पन्न करेंगे अभी तक यह कार्य पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सको द्वारा किया जा रहा था। कार्यक्रम मे मुख्य वन संरक्षक कुमायू कपिल जोशी, वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं डा0 तेेजस्वनी पाटिल,प्रभागीय वनाधिकारी नेहा वर्मा, निशिथमणी त्रिपाठी, चन्द्रशेखर सनवाल,कल्याणी, टीआर बीजूलाल, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल,संयुक्त मजिस्टेट अभिषेक रूहेला, के अलावा जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट, संजय दुम्का, सचिन साह, प्रदीप जनोटी, प्रकाश हरर्बोला, पानसिह नदगली आदि लोग थे।