रुद्रपुर और हल्द्वानी से मिलती जुलती है बिलासपुर की वारदात
मुंह में तमंचा ठूसकर दिया घटना को अंजाम, ग्रिल तोड़कर घर में घुसे थे बदमाश
रूद्रपुर,3जुलाई। गतरात्रि बिलासपुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद डकैतों ने जिस प्रकार से डकैती की वारदात को अंजाम दिया है वह वारदात गत दिनों रूद्रपुर और हल्द्वानी में हुई वारदात से मिलती जुलती है। हालांकि इस डकैती की वारदात में यह सुकुन की बात रही कि डकैतों ने किसी की हत्या नहीं की। क्योंकि हल्द्वानी और रूद्रपुर में डकैती की इसी प्रकार की हुई वारदात में डकैतों ने दो महिलाओं की हत्या कर दी थी जिसका खुलासा अब तक नैनीताल और उधमसिंहनगर की पुलिस नहीं कर पायी। हालांकि दोनों जिलों की पुलिस अब भी मामले की खुलासे के प्रयास में जुटी है। दो जिलों के बाद अब रामपुर जिला भी डकैती की इसी प्रकार की वारदात की चपेट में आ गया है। अब माना जा रहा है कि जनपद उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले के बाद रामपुर के पुलिस अधिकारी भी इस वारदात को लेकर खाक छानने में जुट जायेंगे और संभवतः अनुमान लगाया जा रहा है कि वह प्रकरण की जानकारी जनपद नैनीताल व उधमसिंहनगर के अधिकारियों से लेंगे क्योंकि तीनों ही डकैती की वारदातें लगभग एक समान हैं। गौरतलब है कि हल्द्वानी में हथियारबंद बदमाशों ने रामपुर रोड स्थित एक मकान में धावा बोलकर गृहस्वामिनी राधा भट्ट की हत्या की थी और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पिछले दिनों रूद्रपुर स्थित गंगापुर रोड मां सर्वेश्वरी कालोनी में भी हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर पंकज श्रीवास्तव के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और गृहस्वामिनी अपर्णा श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी। इन दोनों ही वारदातों में डकैत मकान की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे थे। गतरात्रि सोढ़ी कालोनी में भी हथियारबंद बदमाश मकान की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बदमाशों ने मकान स्वामी और किरायेदारों की जमकर पिटाई लगायी जिसमें पांच लोग घायल हो गये लेकिन गनीमत र ही कि डकैती की इस वारदात में किसी की हत्या नहीं की गयी। अब तक नैनीताल और जनपद उधमसिंहनगर की पुलिस डकैती और हत्या के मामले में कई राज्यों की खाक छान रही है अब उसी तरह की हुई वारदात में अब रामपुर पुलिस को भी कडी मशक्कत करनी पड़ेगी।