सितारगंज।सरकारी राशन वितरण मामले में राजस्व अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सस्ता गल्ले की दुकान पर पहुंचकर उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए। उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को सरकारी राशन वितरण के मामले में जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद रिपोर्ट डीएम को भेज दी जाएगी। उपभोक्ता अनिल, अजय, विधान, विमल गुप्ता, मनीषा आदि ने डीएम को शिकायती पत्र देकर सस्ता गल्ला पर राशन न वितरण करने का आरोप लगाया था। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को इसकी जांच के आदेश दिए। रविवार को राजस्व निरीक्षक यशपाल, राजस्व उपनिरीक्षक रामअवतार हाथीखाना मोहल्ले में संचालित कोटे की दुकान पर पहुंचे। इस बीच शिकायतकर्ताओं के अलावा अन्य महिला पुरूष उपभोक्ता भी कोटेधारक के हक में खुद का पक्ष रखने के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राशन वितरण के बारे में जरूरी बयान दिए। राजस्व उपनिरीक्षक रामअवतार ने बताया कि दस उपभोक्ताओं के बयान लिए गए है। रिपोर्ट डीएम को भेजी जाए।