पांच माह से वेतन नहीं मिलने से टीडीसी कर्मियों में उबाल

0

पंतनगर। हल्दी (पंतनगर) स्थित उत्तराऽंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) के कर्मी विगत पांच माह से वेतन नहीं दिए जाने से आक्रोशित कर्मियों ने मुख्यालय के सामने प्रबंधन के िऽघ्लाफ जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को कर्मी मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर एकत्रित हुए। इसके बाद कमल श्रीवास्तव, रामकिशोर यादव और सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि एक लंबे समय से टीडीसी की वित्तीय ऽघ्स्ता हालत के चलते विगत पांच माह से कर्मियों का वेतन रुका हुआ है। इस कारण उनके भूऽों मरने की नौबत आ गई है। कर्मियों को परिवार का पालन पोषण करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई अवसरों पर शासन, प्रशासन एवं निगम प्रबंधन ने निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने के कुछ फार्मूले भी ऽोजे, लेकिन अभी तक कोई भी फार्मूला कारगर साबित नहं हुआ। नतीजतन कर्मी बदहाली के कगार पर आ गए हैं। आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के बाद समझौता वार्ता भी हुई लेकिन प्रबंधन की बातें कोरी ही साबित हुईं। मजबूरी में कर्मियों ने विगत 29 जून से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मियों के मुताबिक एक सप्ताह बाद आंदोलन की नई धार दी जाएगी। पांच माह से रुका वेतन दिया जाना, वेतन का स्थाई समाधान तथा निगम में पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक की नियुत्तिफ़ आदि कर्मियों की मुख्य मांगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.