रुद्रपुर। दो परिवारों के लिये नये वर्ष की शुरूआत काफी अशुभ हुई। अलग अलग घटना में विवाहिता और युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ही एक ही गली में रहते थे। आज हुई इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी स्थित श्री बाला जी मन्दिर के निकट घास मण्डी में रहने वाली 26 वर्षीय विवाहिता शिवानी ने आज फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शिवानी का छह वर्ष पूर्व रवि के साथ विवाह हुआ था। शिवानी के पति रवि की आवास विकास स्थित रवि ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया जाता है कि शिवानी की दो पुत्रियां है। शिवानी ने फांसी लगाकर क्यो जान दी इस पर अभी रहस्य है। वही इसी गली में रहने वाले 19 वर्षीय युवक विनय पुत्र अनिल कुमार ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विनय के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रोग से पीड़ित था। इस घटना से दोनों ही परिवारों वालों में कोहराम मचा हुआ है। एक ही दिन एक ही गली में हुई इन दो घटनाओं से मौहल्ले वाले भी सकते में है। बहरहाल दोनों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।