एनएच घोटाले में एक और गिरफ्तार

कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर गिरी थी घोटाले की गाज

0

रुद्रपुर। एनएच में हुए करोड़ों के भूमि घोटाला मुआवजे के मामले में पुलिस ने एक आरोपी काश्तकार को गिरफ्तार कर लिया। इस किसान ने बैक डेट में अपनी भूमि का 143 कराकर एक करोड़ तीस लाख सत्तानवे हजार रूपए का मुआवजा प्राप्त कर लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एसआईटी के समक्ष पेश किया है जहां एसआईटी उससे पूछताछ में जुट गयी है। इस मामले में कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सितारगंज तहसील के किसान बलदेव सिंह पुत्र स्व. प्रीतम सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। वह एनएच घोटाले में वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह ने अपनी खसरा नं- 54, 1260 हेक्टेयर भूमि पर बैक डेट से 143 करा ली थी और इसके तहत एक करोड़ तीस लाख सत्तानवे हजार रूपए का मुआवजा प्राप्त कर लिया था। कुछ समय पूर्व जब एनएच भूमि घोटाले के मामले की फाइल खुली तब इसका खुलासा हुआ कि कितने किसानों ने बैक डेट में 143 कराकर करोड़ों का मुआवजा प्राप्त किया है। इस मामले में लिप्त कई अधिकारियों को भी जेल जाना पड़ा था जो वर्तमान में भी जेल में हैं और कई अधिकारियों की जमानत हो चुकी है। इस मामले में दो आईएएस अधिकारी भी जांच के दायरे में आये थे। यह मामला उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में चर्चित रहा था। इस मामले में एसआईटी ने अपनी जांच में कई किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसआईटी ने 55सीआरपीसी का नोटिस सितारगंज के थानाध्यक्ष को दिया था जिसके तहत उन्होंने आरोपी किसान बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर एसआईटी के समक्ष पेश कर दिया जबकि अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.