नानकमत्ता। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठे उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। युवक की मौत से ेपरिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम् के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार बिजली कालोनी निवासी नारायण विश्वास पुत्र निखिल विश्वास अपने दो अन्य साथियों संजीव यादव पुत्र शिवपाल यादव और सुजल बख्शी पुत्र ठाकुर बख्शी के साथ मजदूरी कर वापस लौट रहा था कि नेशनल हाईवे पुल के समीप कार संख्या यूपी-32सीके/8873 के चालक ने उनकी बाइक संख्या यूपी-26एल/9681 को टक्कर मार दी जिसमें तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया जबकि संजीव और सुजल बुरी तरह जख्मी हो गये। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी और उसके परिजनों का र ो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था और उसकी तीन छोटी बेटियां हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया जबकि कार सवार मौके से फरार हो गया।