रूद्रपुर। भारत सरकार का लोगो अंकित किये और खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने की बात कहकर सिडकुल में संदिग्ध रूप से घूम रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया और उनसे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। सिडकुल चैकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि सिडकुल कोरल क्लीनिक के एचआर राजेश कुमार की सूचना के बाद पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना नाम पता गली नं- 3 मेन सागरपुर नई दिल्ली निवासी अंकित मोघा पुत्र रामभजन सिंह, मोहम्मदपुर नियर भीकाजी कामा पैलेस दिल्ली निवासी नरेश नाथ पुत्र कैलाश नाथ, महेंद्री वाल संतकबीरनगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक पांडे पुत्र हिमालय पांडे और आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी सतेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम बताया। पुलिस के मुताबिक उक्त लोग दवा की कम्पनी खोलने के लिए सिडकुल में विभिन्न फार्मास्युटिकल कम्पनियों में सम्पर्क कर रहे थे। उनको कम्पनी अपना कांटेक्ट दे दे इसके लिए वह अपने आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त होना बता रहे थे तथा भारत सरकार का लोगो लगे हुए वाहन का प्रयोग कर रहे थे जिससे कम्पनी उनके प्रभाव में आकर उन्हें कांटेक्ट करें। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।