किच्छा के नए तहसील भवन के लिए 3 करोड़ स्वीकृत
किच्छा(उद संवाददाता)।विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक और तोहफा किच्छावासियों को देते हुए किच्छा के नए तहसील भवन के लिए 285.92 लाख यानी लगभग 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति का शासनादेश जारी करा दिया। विधायक शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गत19 दिसंबर 2018 को किच्छा की जनसभा में जो घोषणाएं की थी उसे पूरा कराने की दिशा में एक और सफलता हासिल हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा, डिग्री काॅलेज के प्रिंसिपल, प्रोफेसर व स्टाफ की नियुक्ति, अस्थाई भवन में डिग्री काॅलेज का प्रथम वर्ष का संचालन के साथ-साथ भारत सरकार से नए भवन की स्थापना हेतु माॅडल डिग्री काॅलेज किच्छा के नाम से 12 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कराकर व प्रदेश सरकार से भवन निर्माण हेतु 15 एकड़भूमि उपलब्ध कराकर पूरी की गई। मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत किच्छा में सर्जन एवं महिला रोग विशेषज्ञ सहितअन्य चिकित्सकों की नियुक्ति भी हो चुकी है। साथ ही पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए एकमुश्त 345 करोड़ रुपए की धनराशि राज्य व केंद्र सरकार से जारी की गई। विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा में भविष्य में बस स्टैंड, आईटीआई काॅलेज, फायर बिग्रेड, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, सिटी क्लब, स्टेडियम, मुंसिफ कोर्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय आदि कार्यालयों के निर्माण हेतु 85 एकड़ भूमि देने की घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त भूमि को सिडकुल से राजस्व विभाग को ट्रांसफर करने का शासनादेश भी जारी हो चुका है। इस प्रकार मुख्यमंत्री की कई घोषणाएं पूरी हो गई हैं तथा तहसील भवन जिसमें परगनाधिकारी कार्यालय भी बनना है के लिए 3 करोड़ के लगभग धन स्वीकृति एक बड़ी उपलब्धि है। शीघ्र ही किच्छा शहर के बीचों-बीच पाहा नहर को कवरिंग कार्य को पूरा किया जायेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से आगणन तैयार कर रहे हैं। वहीं शांतिपुरी का मुख्य मार्ग जो हल्द्वानी-किच्छा मार्ग से शांतिपुरी नंबर 4 तक जाता है उसका आगणन भी सरकार तक पहुंचने वाला है और नगला तथा लालपुर व सिरौली कला को नगर पंचायत का दर्जा देने की फाइल भी सचिव वित्त तक पहुंच चुकी है जिस पर शासनादेश जारी होते ही कार्य किया जायेगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा क्षेत्र के चहुमुखी विकास का वादा अब धरातल पर दिखाई देने लगा है तथा 2020 के वित्तीय वर्ष में और विकास कार्य होंगे।