लगन टीका कर लौट रहे परिजनों की कार पलटी, कई लोग घायल
काशीपुर(उद संवाददाता)। तेज रफ्तार ब्रीजा देर रात मंडी चैकी के समीप अनियंत्रित होकर गहरे खड्डे में पलट गई। हादसे में चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में एक की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया जबकि अन्य घायलों में दो को राजकीय चिकित्सालय तथा चार अन्य को शहर के अलग-अलगनिजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघेलेवाला निवासी सुरेश पुत्र जय गोपाल के चचेरे भाई की लड़की की आगामी 27 फरवरी को शादी है। गत रात्रि जसपुर रोड स्थित ग्राम मिस्सरवाला के समीप एक बारात घर में लगन टीका का आयोजन था। देर रात्रि ग्राम बघेलेवाला निवासी मुकेश पुत्र सुरेश, नरेश कुमार पुत्र फूल सिंह, राजकुमार पुत्र सुरेश, भगवानदास पुत्र भस्सु, यही के प्रदीप पुत्र भूप सिंह के अलावा ग्राम मानपुर दत्त राम निवासी निवासी डाॅ. जगदीश पुत्र किशन लाल तथा अरुण पुत्र जगदीश ब्रीजा कार में सवार होकर समारोह स्थल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जसपुर रोड पर मंडी के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई। चीख-पुकार होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना के समय कार प्रदीप चला रहा था। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाए जाने पर प्रदीप की हालत अत्यंत नाजुक देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया जबकि मुकेश तथा नरेश राजकीय चिकित्सालय में तथा चार अन्य को अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।