एसएसपी ने गदरपुर थाने का किया निरीक्षण

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने थाने का वार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए। एसआई ललित बिष्ट द्वारा सशस्त्र पुलिसकर्मियों के साथ एसएसपी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। गार्ड आॅफ आॅनर के बाद एसएसपी ने थाना परिसर का अवलोकन करते हुए आवासीय काॅलोनी, माल खाना, बैरेक, शौचालय, मेस, कंप्यूटर कक्ष एवं बंदी ग्रह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बंदी गृह में रखे गए असले पर उन्होंने उन्हें माल खाने में रखने के निर्देश देते थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब किए गए वाहनों को सही तरीके से रखकर खेलने के लिए स्थान बनाने को कहा साथ ही थाना परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना गेट के पास स्थित स्थानीय अभिसूचना इकाई की उप यूनिट का बोर्ड हटाने के भी निर्देशित किया। एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से हथियारों के परिचालन संबंधित जानकारी लेते हुए उनसे शस्त्र खुलवाए जिसमें शस्त्र खोलते समय कई पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। एसएसपी ने थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी ने थाने में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका तत्काल निराकरण कराने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद ग्राम चैकीदारों ने भी अपनी समस्याओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान एसपी काशीपुर राजेश भट्टð सीओ बाजपुर दीप शिखा अग्रवाल थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान, उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, कैलाश चंद्र नगरकोटी, जगदीश चंद्र तिवारी, जितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह बिष्ट, हरीश चंदोला, अशोक कुमार, पुनीता बलोदी, जीआर आर्य, ज्ञान प्रकाश, जीवन कुमार, सुरेंद्र सिंह रावत, आशीष कुमार, किरण मेहरा, कल्पना भारती, हीरा रावत एवं ममता राणा के अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश कंबोज, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया, रिजवान अहमद, सिद्धार्थ भुसरी एवं इब्ने अली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.