हल्द्वानी। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। रणनीति के तहत आगामी 21 जनवरी से सम्पूर्ण राज्य में जनाक्रोश यात्र निकाली जायेगी। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जनाक्रोश यात्र का आचार संहिता लागू होने से पहले देहरादून में समापन होगा। जनाक्रोश यात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उनके नेतृत्व में आयोजित की जायेेगी। यात्र का शुभारंभ टिहरी और खटीमा से होगा। इसमें प्रदेश व जिले के सभी जिलाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस के छोटे से लेकर राज्य स्तरीय नेता इस जनाक्रोश यात्र में शामिल होंगे। डा- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर किसी के जनधन खाते में 15 लाख रुपये आएंगे लेकिन नहीं आए। उन्होंने आयुष्मान योजना पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। चुनाव का लाभ लेने के लिए सवर्ण आरक्षण और आयुष्मान योजना से जनता को बरगलाया जा रहा है जबकि हकीकत इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है और चुनाव में हिसाब चुकता करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, हरीश मेहता सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।