हल्द्वानी (उद संवाददाता)। प्रदेश में व्यापक पैमाने में फैले डेंगू बुखार को रोक पाने में नाकाम रही राज्य सरकार और उसके स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ”दयेश ने एक दिवसीय उपवास रख सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने धरना दिया। हल्द्वानी के बुध पार्क में सरकार की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ धरने पर बैठी इंदिरा ”दयेश के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता उपवास पर बैठे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में डेंगू की महामारी फैली है और सरकार डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए उपाय करने के बजाय हल्की और बेहूदी बयानबाजी कर रही है। इंदिरा ”दयेश ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð और सीएम रावत को नसीहत देते हुए कहा कि डेंगू बुखार की चपेट में आए मृत लोगों के परिवार से संवेदना रखना सीखें नहीं तो जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अभी तक एक दर्जन से अधिक मौतें डेंगू से हो चुकी हैं। राज्य सरकार ने अभी तक इन मौतों को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, इन्हीं गड्ढों में इतना पानी का जमाव है कि इनमें डेंगू का मच्छर पनप रहा है लेकिन राज्य सरकार इसकी कोई ध्यान नहीं दे रही है। शहर की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। यदि सरकार ने यहां सफाई पर ध्यान दिया होता तो डेंगू का भयावह रूप सामने नहीं आता और डेंगू के प्रकोप से निजात मिल जाती। उपवास कार्यक्रम के दौरान जया बिष्ट, राहुल छिम्वाल, हरीश दुर्गापाल, बालम बिष्ट, शकील सलमानी, सतीश नैनवाल, हरेंद्र बोरा, हेमंत बगड़वाल, महेश शर्मा, सुमित हृदयेश, युसूफ, हेमंत साहू, प्रदीप सब्बरवाल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हिमांशु गावा,हरीश पनेरू, रूद्रपुर की पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, डी के शर्मा, मोहन खेड़ा, अमित मिश्रा, विशु अरोरा सहित तमाम कांग्रेसी थे।