13 अभियुक्तों का हुआ लाइव डिटेक्शन टेस्ट
रुद्रपुर। हत्या के दो अलग अलग मामलों के 13 अभियुक्तों का आज यहां विधिक विज्ञान प्रयोगशाला में लाइव डिटेक्शन टेस्ट लिया गया।उद्यान वैज्ञानिक अधिकारी लाइव डिटेक्शन डिवीजन सीएफ एसएल सीबीआई डॉ- आशा श्रीवास्तव एवं विधिक विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षक डॉ- दयाल शरण ने संयुक्त रूप से सभी अभियुक्तों का लाइव डिटेक्शन लिया। डॉ- शरण ने बताया कि गत15मार्च 2018 को खटीमा निवासी मान सिंह की हत्या हुई थी। इस संदर्भ में 9 अभियुक्तों का एवं गत 27अक्टूबर 2017 को नादेही में एक युवक घायल अवस्था में मिला था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों ने इस घटना में कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था जिनमें चार अभियुक्तों का यहां लाइव डिटेक्शन टेस्ट लिया गया। उन्होंने बताया कि टेस्ट की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।