क्षमता से दोगुनी संख्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: केदारनाथ धााम में दर्शनार्थियों का आंकडा दो लाख के पार

0

बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में लगा तांता: पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात
रूद्रप्रयाग/चमोली, उत्तरकाशी (उद संवाददाता)। चारधाम यात्रा शुरू होने के एक ही हफ्ते में केदारनाथ धाम में इस वर्ष नया रिकॉर्ड बन गया है। कपाटोद्घाटन के आठ दिनों में ही धाम में दर्शनार्थियों का आंकडा दो लाख के पार हो गया है। पूरे दिनभर धाम में भत्तफों की भीड़ उमड़ी रही है। धाम में हेलीपैड से मंदिर तक लंबी लाइन लगी रही। साथ ही पैदल मार्ग पर भी भत्तफों का रेला उमड़ा रहा। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल दर्शनार्थियों की संख्या दो लाख 17 हजार से अधिक हो गई है। 10 मई को कपाट खुलने के बाद से बीते 8 दिनों में 2,15,930 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं। जिसमें से 10 हजार 70 ने हेली सेवा, 47806 ने घोड़े-खच्चरों, 1428 ने डंडी एवं 1851 श्रद्धालुओं ने कंडी के माध्यम से बाबा श्री केदार के दर्शन किए। जबकि 154775 श्रद्धालु अब तक पैदल ट्रैक रूट से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम में सुगम, सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जो किसी भी यात्री के बीमार या घायल होने पर तत्काल उपचार हेतु नजदीकी एम.आर.पी. में पहुंचा रहे हैं। गंभीर स्थिति वाले तीर्थयात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

बता दें कि कपाट्दोघाटन पर धाम में 29030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो यात्रा के इतिहास में नया रिकॉर्ड है। इसके बाद से भी धाम में भत्तफों की भीड़ उमड़ रही है। इसके बाद 11 मई को 22599 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। यात्रा के पहले सप्ताह में केदारनाथ में प्रतिदिन औसतन 26 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। शुक्रवार को धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। चार बजे ही मंदिर परिसर सहित आस्था पथ तक भत्तफों की लाइन लग गई थी। लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते भक्तों को सभामंडप से ही दर्शन कराए गए। इससे पूर्व वर्ष 2022 में तीन मई से केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी। तब, यात्रा के आठवें दिन कुल दर्शनार्थियों की संख्या 151970 थी, जबकि 2023 में 25 अप्रैल से यात्रा का श्रीगणेश हुआ था और आठवें दिन तक धाम में 116108 शिव भत्तफों ने दर्शन किए थे। इधर श्रीबदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष उम्मीद से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिस कारण धर्म दर्शन सभामंडप से ही कराए जा रहे हैं। बदरीनाथ धाम की यात्रा अबकी धीमी चल रही है। यात्रा शुरू होने के शुरुआती छह दिनों में धाम में 70 हजार यात्री ही पहुंचे, जबकि पिछले साल शुरुआत के एक सप्ताह में धाम में एक लाख से ज्यादा यात्री पहुंचे थे। हालांकि, बीते दो दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई को शुरू हुई थी। पहले दिन धाम में 22 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, लेकिन अगले दिन यह आंकड़ा छह हजार पर सिमट गया। 14 मई को श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई और 10 हजार से अधिक यात्री धाम में पहुंचे, लेकिन अगले दिन फिर छह हजार यात्री ही बदरीनाथ धाम पहुंचे। हालांकि, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है। बृहस्पतिवार को जहां 12,231 श्रद्धालु धाम में पहुंचे, वहीं शुक्रवार को 13,027 श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। अब शनिवार और रविवार को वीकेंड पर यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। वहीं अब विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी पड़ने वाला है, जिसके बाद धाम की यात्रा में तेजी आने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा का यह रुझान रहा है कि यहां सबसे अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे, लेकिन एक हफ्ते की यात्रा के रुझान नई कहानी बयान कर रहे हैं। अप्रत्याशित ढंग से यात्रियों का सैलाब गंगोत्री और यमुनोत्री धामों पर उमड़ा है। इस कारण इन दोनों धामों की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। सरकार को यहां व्यवस्थाएं जुटाने के लिए अतिरिक्त ताकत झोंकनी पड़ रही है। शुक्रवार तक चारों धामों की यात्रा करने के लिए 28 लाख 48 हजार 707 यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इसमें 33.51 फीसदी केदारनाथ धाम के लिए, 15.71 फीसदी यमुनोत्री धाम के लिए, 17.84 फीसदी गंगोत्री धाम के लिए और 30.57 फीसदी बदरीनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। यानी श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के बाद दर्शन करने की सबसे अधिक इच्छा बदरीनाथ धाम के लिए जताई है। शुक्रवार को चारों धामों में पहुंचे 75090 यात्रियों में से सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम के बाद यमुनोत्री धाम में पहुंचे हैं। केदारनाथ में 42.95 प्रतिशत श्रद्धालुओं ने आज दर्शन किए जबकि यमुनोत्री में 21.04 फीसदी यात्री पहुंचे। बदरीनाथ में शुक्रवार को सबसे कम 17.34 प्रतिशत यात्रियों ने दर्शन किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.