सफाई अव्यवस्था से खटीमा वासी हुए परेशान, सैंपा ज्ञापन
खटीमा। नगर की सफाई अव्यवस्था के खिलाफ आज नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अधिशासी अधिकारी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना था कि 20हजार परिवारों के घरों का कूड़ा मात्र 6 वाहनों से उठाया जा रहा है जिससे सभी कूड़ा नहीं उठ पा रहा। उनका कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण यातायात बाधित हो रहा है वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। नालियां टूटी होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है। जगह जगह जलभराव होने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। उनका कहना था कि विभिन्न दूरसंचार कम्पनियों द्वारा सड़कों को खोदकर नियम विरूद्ध केबल बिछायी जा रही हैं लेकिन टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं करायी जा रही जो एक बड़ी समस्या बन गया है। उन्होंने नगर में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाने, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर शने व जर्जर मार्गों का निर्माण कराने की मांग की। इस दौरान मनोज बाधवा, कामिल खान, राम पांडे, अमन अरोरा, हरीश बोरा, विजय गुप्ता, बसंत जोशी, हफीजुर्रहमान, जतिन बत्र,हरीश बत्र, अनमोल गुप्ता, अंकित पांडे, प्रकाश शर्मा, हरप्रीत सोहल आदि थे।