चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की डगर को आसान कर रहे पुलिस के जवान

0

चमोली/ रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जा रहे हैं। मंदिर में पहुंचाने यात्रियों को दर्शन कराने के लिए पुलिस के जवान भी सेवाभाव से जुट हुए हैं। जनपद चमोली पुलिस प्रशासन के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं की डगर को आसान कर रही है। श्री बद्रीनाथ धाम में देश के हरेक कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जनपद पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा इस अवधि में निरन्तर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को पंत्तिफबद्ध कराकर श्री बद्री नारायण के दर्शन कराये जा रहे हैं। साथ ही धाम में पहुंचने वाले असहाय व वृद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन कराये जाने में मदद की जा रही है। वहीं रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस के जवानों के साथ एसडीआरएफ की टीमें भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मुस्तैदी से जुटे हुए है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में अपने माता पिता से बिछड़ी 2 साल की बच्ची हीनल अग्रवाल को सुरक्षा व व्यवस्था में तैनात प्रशासनिक अधिकारी लिनचोली ने उसके माता-पिता से मिलवाया। जिला प्रशासन की टीम के प्रयासों के लिए बच्ची के परिजनों ने आभार व्यत्तफ किया। आज श्री केदारनाथ धाम में आये एक दम्पति परेशान और बदहवास होकर चारों ओर ढूँढ खोज कर रहे थे। तभी मन्दिर परिसर में तैनात एसडीआरएफ के जवान की नजर उन पर पड़ी, उनके द्वारा पास जाकर उनसे परेशानी का कारण पूछा तो दम्पति ने बताया की उनकी बच्ची उनसे कहीं बिछुड़ गयी है, और काफी ढूँढखोज करने के बाद भी नहीं मिल रही है। एसडीआरएफ जवान द्वारा इस सम्बन्ध में अनाउंसमेंट कराते हुए सभी को अलर्ट किया व स्वयं मन्दिर परिसर एवं आसपास पूछताछ की तो कुछ समय पश्चात उनके द्वारा काफी प्रयासों के बाद अबोध बच्ची को ढूँढकर सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल देखते ही माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा वे सहृदय धन्यवाद करते हुए विदा हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.