यात्रा अव्यवस्थाओं को लेकर संवाददाता पर एफआईआर दर्ज करना चिंताजनक लक्षणः हरीश रावत
देहरादून(उद संवाददाता)। पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गो पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर प्रकाशित खबर को लेकर एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के खिलाफ एफआईआर को वापस लेने की अपील की है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा है कि समाचार पत्र के संवाददाता पर उत्तरकाशी में प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करना एक चिंताजनक लक्षण है। यदि संवाददाता द्वारा दिया गया समाचार तथ्यात्मक नहीं है तो उसका खंडन छपवाया जा सकता है। चारधाम यात्रा के दौरान कुछ यात्रियों की मौतें हुई हैं तथा यात्रा के असुविधाओं को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में भी समाचार छपे हैं और हम लोगों तक भी अव्यवस्था की चिंताजनक जानकारियां आ रही हैं। स्थिति को सुधारना ही एकमात्र समाधान है अन्यथा हमें और तीक्ष्ण आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए। यूं पहले एक पोर्टल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, फिर सूचना के अधिकार का उपयोग करने वाले एक आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, यह सब राज्य के लिए अच्छे लक्षण नहीं हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार, प्रशासन को एफआईआर वापस लेने के लिए निर्देश देगी।