सैकड़ों लोगों ने दी पंकज वार्ष्णेय को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी।गत सायं हिन्दू धर्मशाला में आयोजित शोकसभा में परिजनों सहित नगर के सैकड़ों लोगों ने पत्रकार स्व- पंकज वार्ष्णेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। संचालन करते नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा- सुभाष मेहता ने कहा कि स्व- पंकज ने अपने जीवन में जन समस्याओं के लिए संघर्ष किया वहीं वह विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़कर सामाजिक कार्यों में भी जुटे रहे जिनकी याद हमेशा नगरवासियों के दिलों में रहेगी। उन्होंने कहा कि इस संसार में जो भी आया है उसका अन्त निश्चित है इसलिए इस झूठे संसार का मोह त्यागकर प्रभु का सिमरन करें। इस दौरान शोकसभा में नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा शोक व्यक्त किया गया जिसमें वैश्य महासभा, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल समिति, युवा वैश्य महासभा, उत्तरांचल दर्पण परिवार, युवा वैश्य महासभा, वैश्य महिला समिति, फुटकर व्यापारी जनकल्याण समिति, ट्रांसपोर्टनगर व्यापारी एसोसिएशन, शिव सेना, खुखरायन सभा, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी, चौसनी वैश्य महासभा, श्री वार्ष्णेय महिला समिति व कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सहित नगर के कई संगठन शामिल थे।शोक सभा में अशोक वार्ष्णेय,संदीप वार्ष्णेय,सुरेश वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेंर्य,मीना वार्ष्णेय,पं- गोपाल शास्त्री,परमपाल सुखीजा, प्रमोद धींगरा,बद्रीप्रसाद गुप्ता,राजीव अग्रवाल, भुवनेश,राजेन्द्र प्रसाद,हुकुम सिंह,विशन वार्ष्णेय,राजकुमार केसरवानी, तरूण बंसल,राजेन्द्र अग्रवाल ,मनोज गुप्ता, अनुज गुप्ता,सुमित केसरवानी, रजत, राजेश साहू,रामबाबू ,बिन्देश गुप्ता,विजय गुप्ता,विमल विरमानी, सुन्दरलाल मौर्या,सुमित जायसवाल, उमेश वार्ष्णेय ,रूपेन्द्र नागर,महेन्द्र नागर,विपिन गुप्ता, विकास सचदेवा, रामनारायण, सुनील गुप्ता, ओम गुप्ता,दिनेश गुप्ता,सौरभ बजाज, गोबिन्द, अजय पाल, हरिमोहन अरोरा, पंकज ,किशन लालगुप्ता,टीनू पाण्डेय ,जगदीश जग्गी,हिमांशु,प्रेम मदान,संजीव जैन, डीके गुप्ता,कमल राजपाल, नरेन्द्र साहनी,नीरज वार्ष्णेय ,प्रदीप सबरवाल, श्रीकांत खंडेलवाल, असीम सिंघल, रामबाबू जायसवाल ,घनश्याम वर्मा, सुचित्र जायसवाल, संगीता मित्तल, शशि खंडेलवाल ,गुरवचन सिंह, हसीनुद्दीन, सुलेमान खान,नफीस अहमद,अमरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, राजू गुप्ता, अशोक सिंधू, धर्मेन्द्र गुप्ता, प्रताप बिष्ट,पदम पाल,गौरव व राजकुमार आनन्द सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।