मासूम की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
लालकुआं। उत्तरकाशी में नाबालिक मासूम के साथ हुए जघन्य अपराध एवं हत्या के विरोध में लालकुआं में मानव सेवा एवं जन विकास समिति व अन्य संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मासूम गुड़िया के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। यहां क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालने के पश्चात अंबेडकरनगर में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में मासूम गुड़िया के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। वही मानव सेवा एवं जन विकास समिति के संस्थापक फिरोज ऽान ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने का एकमात्र तरीका दोषियों को फांसी की सजा देना है उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उत्तरकाशी में हुए मासूम बच्ची के साथ जघन्य अपराध एवं हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्रतार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए ताकि गुड़िया एवं उसके परिवार को इंसाफ मिल सके। कैंडल मार्च निकालने वालों में सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से मानव सेवा में जन विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष फिरोज ऽान, कांग्रेस जिला मंत्री भुवन पांडे, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष बॉबी सम्मल, युवा कांग्रेसी नेता हर्ष बिष्ट, बीना जोशी, हरीश सुयाल, सूर्य प्रताप, अशोक नेगी, सूरज राय, सम्मी अहमद, हाजी उस्मान, संजय ऽान, शादाब अहमद, बिंदु गुप्ता, शेऽर जोशी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।