डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया फसलों का निरीक्षण
लालपुर,22 अगस्त। एक कम्पनी से निकल रहे कैमिकल से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर रामेश्वरपुर के ग्रामीणों ने गत दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिस पर डीएम ने उद्योग विभाग के बीसी चौधरी व पंकज चौहान को सर्वे करने के निर्देश दे दिये हैं। डीएम के निर्देश के बाद उद्योग विभाग के अधिकारियों ने फसलों का निरीक्षण किया और उसके नुकसान की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की। डीएम को दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीनें ग्राम आराजी कोठा में हैं जहां समीप ही शीलचंद एग्रो ऑयल नामक कम्पनी है जिसका खतरनाक कैमिकल उड़कर उनके खेतों में आ रहा है जिससे फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसकी सूचना कम्पनी प्रबंधन को दी गयी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया जाये। डीएम ने इस बाबत उद्योग विभाग को आदेश दे दिये जिस पर उन्होंने सर्व कर डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। ज्ञापन देने वालों में मंजीत सिंह,इंद्रपाल सिंह, जसवीर कौर, सुरजीत सिंह, सुनील, राजेश, फूलचंद, सतेंद्र, रघुनाथ, बंटी आदि लोग शामिल थे।