शोषण के खिलाफ सड़कों पर उतरे श्रमिक
रुद्रपुर,22 अगस्त। गैरकानूनी गेट बंदी और निलम्बनके विरोध में इंटरार्क मजदूर संगठन सड़कों पर उतर आया। श्रमिकों के अलावा सैकड़ों महिलाएं और बच्चे भी उनके समर्थन में सड़क पर आ गये और अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि इंटरार्क कम्पनीप्रब्रधन ने गैरकानूनी रूप से गेटबंदी कर श्रमिकों को निलम्बत कर दिया था। उन्होंने कहा कि कम्पनी के खिलाफ संघर्ष छेड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गेटबंदी करना उल्लंघन है। श्रमिकाें ने कहा कि सम्मानजनक वेतन समझौता होने व 10 निलम्बित मजदूरों की कार्यबहाली के पश्चात ही आंदोलन समाप्त किया जायेगा। इंटरार्क मजदूर संगठन को इंकलाबी मजदूर केंद्र, श्रमिक संयुक्त मोर्चा, प्रगतिशील महिला एकता मंच ने भी समर्थन दिया। इस दौरान सौरभ कुमार, पान मोहम्मद, वीरेंद्र कुमार, तारा, पुष्पा, सीमा, पूजा, कविता, ममता, मंजू, शान्ति, कुसुम, कमला, संजू, शिवम, जया, जतिन, उषा, सुशीला, अर्चना, अंजलि, कंचन, रूही, उर्मिला समेत सैकड़ों श्रमिक महिलाएं व बच्चे शामिल थे।