अकीदत के साथ मना ईद उल अजहा का पर्व
.नमाज के दौरान मामूली बात पर दो पक्षों के लोग भिड़े
रुद्रपुर,16जून। ईद उल अजहा पर्व आज मुस्लिम समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला खेड़ा स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क की तरक्की, आपस सौहार्द एवं अमन की दुआयें की। शहर ईमाम मौलाना ईमामुद्दीन ने ईद की नमाज अता करवाई। इसके पश्चात सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में प्रातः डॉग स्कायड टीम द्वारा संपूर्ण परिसर का गहन निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर जाहिद रजा रिजवी, डा- शाहिद रजा, वहीदुल्ला खान, साबिर अहमद, हाजी सलीम अहमद, नदीम खान, शाह खान राजशाही, फरीद अहमद मंसूरी, अकील मियां, साजिद खां, परवेज खान, बाबू अहमद मंसूरी,उमर खान, रईश अहमद, नासिर खां, इरशाद अहमद, अरशद खान, सैयद आजाद, सुहेल खान, परवेज कुरैशी,सलीम खान, सुल्तान खान, कबीर, हबीब अहमद,शकील अहमद, इसरार अहमद, पप्पू मियां, शाहिद अहमद, इम्तियाज अहमद, शरीफ अहमद अंसारी, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। नमाज के दौरान ईदगाह परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।काशीपुर- ईद उल अजहा का त्यौहार पूरे अकीदत तथा एहतराम के साथ मनाया गया। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस वर्ष ईद उल अजहा के पर्व पर होने वाली कुर्बानी को लेकर भी मुस्लिम समाज में सर्वाधिक लोग जागरूक नजर आए। मुस्लिम बाहुल्य इलाके बकरीद की ऽुशियों में सराबोर देऽे जा रहे हैं सुबह ईदगाह में हजारों की तादात में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदुल अजहा की नमाज में मुल्क के अमनो अमन की दुआ की ईद की नमाज शहर इमाम मुफ्रती मुनाजिर ने अता कराई। तदुपरांत मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ- जगदीश चंद्र, क्षेत्रधिकारी पुलिस राजेश भट्टð, कोतवाल चंचल शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ प्रातः से ही ईदगाह के आसपास डटे रहे। नमाज के बाद ईदगाह के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस तरह आज ईद उल अजहा के मौके पर काशीपुर के लगभग 3 दर्जन से भी अधिक मस्जिदों में भी लोगों ने ईद की नमाज अता की। मोहल्ला बास पुरानी स्थित जामा मस्जिद, हज वाली मस्जिद, पंजाबी सराय स्थित चांद मस्जिद, मोहल्ला अली ऽान स्थित मदीना मस्जिद सहित मदरसों में सुबह से ही ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर चहल पहल रहा इसी तरह औद्योगिक आस्थान महुआ ऽेड़ा गंज में भी बकरीद का पर्व अकीदत व एहतराम के साथ संपन्न हुआ नमाज के बाद कुर्बानियां दी गई लेकिन इस बार कुर्बानी को लेकर मुस्लिम समाज जागरूक नजर आया। गदरपुर- नगर एवं आसपास के मुस्लिम बाहुल्य ग्रामों में बकरीद का त्यौहार बहुत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद, कब्रिस्तान मस्जिद, मदनी मस्जिद एवं भोला कालोनी सहित आसपास के मुस्लिम बाहुल्य ग्रामों में ईदगाहों में भी नमाज अता कर मुल्क की तरक्की एवं अमन-चैन की दुआ की गई। नमाज के उपरान्त लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों को अन्य धर्म के लोगों ने भी बकरीद की बधाई देकर शुभकामना दी। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों से जुडे लोगों ने मुस्लिम समुदाय को बधाई देते कहा कि हमें हर एक त्यौहार मिल-जुलकर मनाना चाहिए, जिससे सभी लोगों को एक-दूसरे के धर्म एवं संस्कृति आदि के बारे में जानकारी हो तथा आपसी प्यार-भाईचारे को बढ़ावा मिले। इस दौरान बकरीद पर क्षेत्र के तमाम मुस्लिम बाहुल्य ग्रामों में पशुओं की कुर्बानियां भी की गई। इधर, बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रें में ईदगाहों एवं मस्जिदों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अता करायी गई । नगर के संवदेनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर पीएसी के अलावा सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। ग्रामीण क्षेत्रें में भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किये गये और लोगों से आपसी भाईचारे को मजबूत बनाये रखने की अपील की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। हल्द्वानी- ईद उल अजहा के अवसर पर प्रातः 7 बजे मस्जिद में नमाज अता करायी गयी और 9-30बजे ईदगाह में बकरा ईद की नमाज अता करायी गयी जिसमें हजारों लोगों ने नमाज अता की। इस दौरान एसडीएम, एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एएसपी, सीओ सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद था। ईद उल अजहा के अवसर पर हजारों मुस्लिम लोगाें ने नमाज अता की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी। ऽटीमा- ईद उल अजहा के अवसर पर ईदगाह में नमाज अता करायी गयी । इसके अलावा जामा मस्जिद,भूड़ मस्जिद,कुरैशी मस्जिद में भी नमाज अदा की गयी। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। ईद उल अजहा के अवसर पर सैकड़ों मुस्लिम लोगाें ने नमाज अता की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। लालकुआं- भारी बरसात के बावजूद मुस्लिम भाइयों के त्योहार ईद उल जुहा के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने में देश की तरक्की वह अमन चौन भाईचारे को कायम रऽने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगते हुए नमाज अदा की, बरसात होने के बावजूद हल्द्वानी ,लालकुआं के मस्जिदों में ईदगाह में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की इस मौके पर सभी धर्म और वर्ग के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर आपसी भाईचारे का पैगाम दिया और ईद उल जुहा की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज ने केरल में आए भारी आपदा के लिए लोगो से आगे आकर सहयोग करने की अपील की स इधर मानव सेवा एवं जन विकास समिति द्वारा भी सादगी पूर्ण तरीके से एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी, इस दौरान मुख्य रूप से समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष फिरोज ऽान, रक्कन ऽान, हर्ष बिष्ट, सलीम ऽान, शारीक रजा, कामिल ऽान, शादाब, ऽान सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
.नमाज के दौरान मामूली बात पर दो पक्षों के लोग भिड़े
गदरपुर, 22 अगस्त। ग्राम झगडपुरी में नमाज के दौरान मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड गये। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हाथापाई एवं धक्कामुक्की होने से तीन लोगों के चोटिल होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर भीड को तितर बितर कराया गया। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झगडपुरी में नमाज के दौरान मस्जिद में करीब 8 बजे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुरबान अली की ग्राम में ही रहने वाले अशरफ अली से नौंक झौंक हो गई। मामले ने इस कदर तूल पकडा कि कुरबान अली ने अशरफ अली को तमाचा जड दिया, जिससे मामला गर्मा गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गये। अशरफ अली पक्ष से कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष शराफत अली मंसूरी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया। बताते हैं कि जब शराफत अली मंसूरी अपने घर पर मौजूद थे तब घर के सामने से गुजर रहे कुरबान अली की उनसे आपसी तनातनी हो गई और कुरबान अली अपने साथियों के साथ शराफत अली मंसूरी के घर में घुस आया जहां उनमें जमकर हाथापाई एवं मारपीट हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी पुलिस फोर्स केे साथ मौकेे पर पहुंचे और लाठी फटकार कर भीड को तितर बितर किया। उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को थाने तलब कर लिया। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। वहीं, घटना में घायल हुए शराफत अली मंसूरी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, साथ ही अशरफ अली एवं मौहम्मद शफी का भी उपचार किया गया। मामले की गंभीरता के चलते ग्राम झगडपुरी में पीएसी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि दोनों पक्षाें द्वारा सौंपी गई तहरीरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इधर, ग्राम झगडपुरी में दो पक्षों के बीच आपसी तनातनी एवं झगडा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्रधिकारी एमसी बिजौंला एवं तहसीलदार जेपी गौड द्वारा भी स्थिति का जायजा लेकर पुलिस प्रशासन को कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के दिशा निद्रेश दिये गये हैं।