ग्राम प्रंधान का आॅडियो वायरल..पंचायती राज मंत्री को दी चुनौती
एसआईटी जांच के फ़ैसले से भड़के ग्राम प्रधाान,आंदोलन की चेतावनी
देहरादून। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की एसआईटी जांच के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त हो गया है और उन्होंने सरकार को आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है। ग्राम प्रधानों ने सरकार और पंचायती राज मंत्री पर उन्हें आहत करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन ग्रुप से जुड़े एक प्रधान का ऑडियो भी वायरल हुआ है। गौर तलब है कि पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए पंचायतों में कई विकास कार्यों में घोटाले पकड़े थे। जिसके बाद उन्होंने घोटालों की जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दी और इन कार्यों की एसआईटी जांच कराने का आग्रह किया। एसआईटी जांच के लिये मुख्यमंत्री की अनुमति जरूरी थी इसलिये पंचायती राज विभाग ने विकास कायों की एसआईटी से जांच कराने के लिये मुख्यमंत्री के अनुमोदन को फाईल प्रेषित की जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने हामी भरते हुए अनुमोदन फाईल पर हस्ताक्षर कर फज्ञइल पंचायती राज विभाग को भेज दी। इस संबंध में जब एक प्रधान का आडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर पंचायती राज मंत्री पर बदला लेने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि एसआईटी जांच के फैसले ने ईमानदार प्रधानों पर दाग लगाने का काम किया। ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। तथा आगमी 28 अगस्त कोे आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया।