कांग्रेस में फिर फूटी गुटबाजी,इंदिरा पर बरसे बेहड़

प्रदेश प्रभारी पहुंचे रूद्रपुर,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर बेहड़ ने साधा जमकर निशाना

0

रुद्रपुर,21 अगस्त। राष्ट्रीय स्तर पर हाशिए पर पहुंची कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य के कई हिस्सों में कांग्रेसियों की गुटबाजी सुर्खियां बनी हुई हैं। अब रूद्रपुर में भी कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आयी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह आज पहली बार रूद्रपुर पहुंचे और उनके शहर में पहले कार्यक्रम में ही कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गयी। आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रूद्रपुर में पहुंचे और उन्होंने पत्रकार वार्ता की लेकिन उनके स्वागत कार्यक्रम और पत्रकार वार्ता में नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेवार पदाधिकारी मौजूद नहीं रहे जिसको लेकर शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एक और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो आगामी लोकसभा चुनाव के उपरांत केंद्र में कांग्रेस की सरकार देखना चाहते हैं तो यह सपना कांग्रेस की गुटबाजी को देखते हुए दूर की कौड़ी साबित होगा। क्योंकि यदि कांग्रेसियों की आपसी रार खत्म नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव तो दूर, कांग्रेसी नगर निगम के चुनाव में भी हाशिए पर चले जायेंगे। पिछले दिनों भी पूर्व स्पीकर गोविंद कुंजवाल के बयान से कांग्रेस में भूचाल आ गया था वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई बड़े बड़े नेताओं की विरोध की बातें सामने आती रही हैं। आज रूद्रपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला कि जब कांग्रेस के नेताओं के बीच आपसी खींचतान साफ नजर आई। बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की पत्रकार वार्ता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के आवास पर रखी गयी थी जिसके लिए नगर कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारियां कर ली थीं लेकिन ठीक एक दिन पहले पत्रकार वार्ता का स्थल बदलकर कांग्रेस महासचिव हिमांशु गाबा के आवास पर कर दिया गया। इसका कारण जो भी रहा हो लेकिन इससे कांग्रेस की अंदरूनी रार बढ़ने की नैबत जरूर आ गई है। फिलहाल कांग्रेस की यह गुटबाजी आने वाले चुनावों तक नहीं थमी तो इसका खामियाजा कांग्रेसियों को निश्चित रूप से चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है।
मुझे जानबूझकर अपमानित कियाःबेहड़
रूद्रपुर। प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की पत्रकार वार्ता का स्थान बदलने को लेकर आज पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी की पत्रकार वार्ता उनके आवास पर होनी थी। इसकी सूचना उन्हें व कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को भी दे दी गयी थी। श्री सिंह के रूद्रपुर आगमन पर लोक निर्माण विभाग और एक होटल में रहने की व्यवस्था भी कर ली गयी थी लेकिन ठीक एक दिन पहले पत्रकार वार्ता का स्थान बदल दिया गया और पत्रकार वार्ता का स्थान गावा राईस मिल पर तय कर दिया गया। श्री बेहड़ ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कहने पर पत्रकार वार्ता का स्थल ऐन वक्त पर बदल दिया गया और उन्हें जानबूझकर अपमानित करने का प्रयास किया गया। इसी लिए वह पत्रकार वार्ता में उपस्थित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पहले ही यदि श्री गाबा के आवास पर पत्रकार वार्ता तय हो जाती तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। क्योंकि अब पत्रकार वार्ता में नगर कार्यकारिणी के न पहुंचने से न तो वह खुश रहेंगे और न ही उन्हें खुशी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.