रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक गिरफ्तार

0

रूद्रपुर। विजिलेंस टीम ने हजारों की रिश्वत रंगेहाथों लेते हुए मंडी निरीक्षक को गिरफ्रतार कर लिया। विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता माडल कालोनी निवासी पुरूषोत्तम गर्ग ने बताया कि मंडी समिति में उन्होंने आढ़त का लाइसेंस बनवाना था जिसकी फीस 251 रूपएथी लेकिन मंडी समिति के मंडी निरीक्षक इन्द्र बहादुर चन्द ने उनसे 10हजार रूपए की मांग की जिस पर उन्होंने उन्हें फोन कर 8 हजार रूपए में सौदा तय किया। गर्ग ने मंडी निरीक्षक चन्द से आज पैसे देने का समय मांगा जिस पर मंडी निरीक्षक इंद्र बहादुर चंद ने कहा कि वह आज शहर से बाहर हैं और दूसरे मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी को यह धनराशि सौंप दे जिस पर पुरूषोत्तम गर्ग ने अपने लड़के को वहां भेजा और इसकी जानकारी एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव को दे दी। सूचना मिलने पर एसपी विजिलेंस ने सीओ अरविंद डंगवाल के नेतृत्व में टीम गठित की जिस पर सीओ के नेतृत्व में विजिलेंस टीम बगवाड़ा मंडी पहुंची और विजिलेंस के ही एक व्यक्ति को गर्ग ने अपना आदमी बताकर मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी के पास भेजा और गोस्वामी को 8हजार रूपए की रिश्वत दी। तभी विजिलेंस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर ही गोस्वामी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है। सीओ विजिलेंस अरविंद डंगवाल ने कहा कि चाहे गोस्वामी ने दूसरे मंडी निरीक्षक इंद्र बहादुर चंद से तय की गयी रिश्वत ली है लेकिन इसमें दोनों ही जिम्मेदार हैं। गोस्वामी को टीम ने गिरफ्रतार कर लिया है और दूसरे मंडी निरीक्षक इंद्र बहादुर चंद को भी जल्द गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। टीम में इंस्पेक्टर इंद्र सिंह राणा, संजय पांडे, रामसिंह मेहता, कां- मनोज मठपाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.