चोरी के मोबाईल समेत दो हिरासत में
दबंगों ने घर में घुसकर महिला और युवक को पीटा,जेवर लूटे
रूद्रपुर। चोरी के मोबाईल समेत पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये अपनी हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून निवासी गौरव मोहन सिंह पुत्र स्व-ब्रह्मादीन यहां आवास विकास कालोनी में किरायेदार के रूप में रहता है। गौरव ने बताया कि गत प्रातः वह जब नहाने गया था तो अज्ञात युवक कमरे के भीतर से उसके तीन मोबाईल व पावर बैंक चोरी कर ले गया। घटना की सूचना उसने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को दी। मोबाईल में ट्रैकर लगा होने से वह स्वयं भी मोबाईल लोकेशन के आधार पर खोजबीन में जुट गया। उसने बताया कि आज प्रातः उसने लोकेशन के आधार पर डीडी चौक से एक युवक को अपने मोबाईल समेत पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब पकड़े गये युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसका कहना था कि उसने यह मोबाईल गत दिवस खरीदा है। पुलिस ने निशानदेही पर मोबाईल बेचने वाले को भी धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से अन्य मोबाईल भी बरामद किये है। जो चोरी के बताये जा रहे हैं समाचार लिखने तक पुलिस पकड़े गये दोनों युवको ं से कड़ी पूछताछ कर रही थी।
दबंगों ने घर में घुसकर महिला और युवक को पीटा,जेवर लूटे
काशीपुर। दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसकी पिटाई लगा दी और उससे बदसुलूकी का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर आरोपी उसके जेवरात लूटकर फरार हो गये। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। जानकारी के अनुसार गंगेबाबा रोड निवासी शादाब कपड़े की फेरी लगाता है गतरात्रि जब वह घर वापस लौटा तो मोहल्ले के ही अन्य युवक हथियारों से लैस होकर घर में घुस आये और उसकी मौसी फूलजहां से मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध जताया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी मौसी से अभद्रता करने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर वह उसके जेवरात लूटकर फरार हो गये। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
किरायेदार युवकों ने मकान मालिक को पीटकर हजारों की नकदी उड़ायी
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप स्थित एक मोहल्ले में किरायेदार युवकों द्वारा गैर महिला को कमरे में लाने का विरोध करने पर युवकों ने न सिर्फ मकान मालिक की बेरहमी से पिटाई लगा दी बल्कि उसके कमरे में रखे संदूक से हजारों की नकदी भी उड़ा ली और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। भवन स्वामी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उसके भवन में मनोज, राजेंद्र व राहुल नाम के तीन युवक रहते हैं जो सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। उसका कहना था कि गतरात्रि करीब 9बजे उक्त तीनों युवक जब गैर महिला को कमरे में लेकर आये तो उसने इसका कड़ा विरोध किया और महिला को किसी तरह समझाबुझाकर घर से वापस लौटा दिया। लक्ष्मीनारायण का कहना है कि उसने इस हरकत पर तीनों युवकों को डांट लगायी तो युवक भड़क उठे और उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी और कमरे में रखे संदूक से 10हजार की नकदी भी जबरन निकाल ली। लक्ष्मी नारायण का कहना है कि तीनों युवक जान से मरने की धमकी देते हुए चले गये हैं।