लम्बित विवेचनाओं का तत्काल करें निस्तारणःएसएसपी
हल्द्वानी। एसएसपी जन्मेजय ऽडूंरी की अध्यक्षता में बहुउदेदेशीय भवन में सम्मेलन/अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। एसएसपी ने कहा कि लम्बित विवेचनाओं का तत्काल निराकरण किया जाये। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नामी बदमाशों को जिलाबदर किया जाये, ठंडी सड़क में किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रबन्ध लगाये यदि कोई वाहन ठंडी सड़क पर ऽड़ा दिऽायी देता है तो उसे सीज किया जाये, उन्होंने कहा कि आ पराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाये और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाये। जो अपराधी लापता हैं उनकी गिरफ्रतारी में तेजी लायी जाये। सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेे। गुमशुदा महिला,पुरूष व बच्चों की गुमशुदगी को गंम्भीरता से लेने व समय से उचित कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,क्षेत्रधिकारी रामनगर लोकजीत सिंह, क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी डीसी ढौडियाल, क्षेत्रधिकारी भवाली रायमन सिंह नबियाल, क्षेत्रधिकारी नैनीताल विजय थापा सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाऽा प्रभारी/ि नरीक्षक एलआईयू आदि मौजूद थे।