दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

0

नानकमत्ता। नगर के पंथ रतन बाबा हरबंस सिह बाबा टहल सिह चैरिटेबल अस्पताल में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ विधायक डॉ प्रेम सिह राणा और बाबा तरसेम सिह ने फीता काटकर किया। शिविर मे सैकडो मरीजो ने भाग लिया। धार्मिक डेरा कारसेवा के प्रमुऽ बाबा तरसेम सिह के सहयोग से चैरिटेबल अस्पताल में जिला अंधतता निवारण समिति के डॉ प्रवीन कुमार, डॉ सुरेद्रर सिंह, डॉ सुदीप सक्सेना ने निःशुल्क आऽो के शिविर मे मरीजों का परीक्षण किया। विधायक राणा ने भी अपनी आऽो का परीक्षण कराया।अस्पताल मे 250 मरीजो की नेत्रें का परीक्षण किया गया। अस्पताल में 40 मोतियाबिंद आपरेशन निःशुल्क किये जायेगे। मरीजो को दवाई भी निःशुल्क दी जायेगी। अस्पताल में आऽों के निःशुल्क शिविर में पहुॅचे मरीजो के लिए धामिक डेरा कारसेवा की ओर से लंगर की व्यवस्था भी की गई। बाबा तरसेम सिंह ने बताया कि अस्पताल मे समय समय पर निशुल्क शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जायेगे। जिससे गरीब परिवारों के रोगियों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान डॉ सुभाष यादव, व्यपार मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिह कोषध्यक्ष जसपाल सिह, राजन चौहान,परविन्दर सिह लक्की, शेर सिह, दिनेश रस्तोगी, अमृत कौर,सुनील सागर, दारा सिह, दिलबाग सिह, तरनजीत सिह, उमेश अग्रवाल, इन्द्रपाल सिह, जसपाल सिह, प्रकाश कश्यप, राम सिह रधावा आदि लोग मौजूंद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.