वर्ल्ड चैम्पियन गहलोत ने किया प्योर फिटनेस जिम का उदघाटन
लालपुर। पावर लिफ्रिटंग में 2 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके गोल्ड मैडेलिस्ट मुकेश सिंह गहलोत एवं क्षेत्रीय विधायक के भाई दिनेश शुक्ला ने लालपुर में प्योर फिटनेस जिम का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान उन्होंने जिम स्वामी अमृतपाल सिंह रन्धावा को बधाई दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के युग में युवाओं को अपने शरीर के प्रति ध्यान देने की जरूरत है । यह जिम क्षेत्र के युवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं अपना भविष्य सुधारने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि युवाओं को जंक फूड से बचना चाहिए एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन का ही प्रयोग करना चाहिए। वहीं दिनेश शुक्ला ने कहा कि जिम शरीर को स्वास्थ्य रखने का स्थान है जिसमें युवाओं के साथ-साथ पुरूष एवं महिलाएं भी अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे । उन्होंने जिम स्वामी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जिम स्वामी अमृतपाल सिंह ने बताया कि इस जिम में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गयी हैं जो आस-पास के क्षेत्रें में नहीं है । साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ल्ड चैम्पियन गहलोत के जिम के ही ट्रेनर द्वारा फिटनेस टिप्स दिये जायेंगे । इससे पूर्व जिम स्वामी सहित तमाम ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया । उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे वर्ल्ड चेम्पियन गहलोत के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी गहलोत के साथ सेल्फी लेते नजर आये । इस दौरान गहलोत ने भी सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई । छोटे बच्चों को गोद में लेकर सेल्फी खिंचाने से ग्रामीण गहलोत के व्यवहार से प्रभावित हुए। इस दौरान कुलविन्दर सिंह रन्धावा, रन्जीत सिंह रन्धावा, भूपेन्द्र सिंह रन्धावा, सैमनप्रीत सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह सन्धू, राजेश तिवारी, अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, जसविन्दर सिंह कामरा, नरेन्द्र सिंह सलूजा, राज गगनेजा, शिव कुमार, गुरमीत कौर, बलविन्दर कौर, प्यार कौर, पवनप्रीत कौर, करनवीर सिंह, बल्देव सिंह, मनीष शुक्ला, जीत सिंह, शक्ति चराया, रवि चावला, उषा सरकार आदि लोग मौजूद थे।