रुद्रपुर,19 अगस्त। जगतपुरा स्थित एनजीओ की संचालिका के खिलाफ आज दर्जनों महिलाओं ने एक माह का वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आवास विकास चौकी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर तहरीर सौंपी। रोषित महिलाओं का कहना था कि उन्होंने जगतपुरा स्थित भगवती सेवा भाव समिति एनजीओ में वेतन के आधार पर सामान बनाने का काम किया है। संचालिका मुन्नी देवी द्वारा उन्हें अभी तक एक माह का वेतन नहीं दिया गया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें प्रतिमाह दो हजार रूपए वेतन देने की बात कही गयी थी। एनजीओ में कई प्रशिक्ष्ाण दिये जाते हैं वहीं छोटे बच्चों के पठन पाठन का कार्य भी होता है। महिलाओं ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने संचालिका पर मोदी मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के लिए रूपए ऐंठने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी एनजीओ संचालिका को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रियंका, गीता, सुमन, रेशमा, आसमां, जीनत, सुनीता, बदली, रूना,इमरती, भगवती, जावती अनीता, ममता, बरफी, फातिमा सहित तमाम महिलाएं शामिल थीं। एक ओर जहां जगतपुरा में एनजीओ संचालिका के खिलाफ वेतन न देने का आरोप लगाकर महिलाओं द्वारा आवास विकास चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर आरोपी एनजीओ संचालिका ने पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी को बताया कि वह पिछले कई वर्षों से भगवती सेवाभाव समिति के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी है। वर्ष 2016 मेंस्थापित इस एनजीओ की चम्पावत, रूद्रपुर, हल्द्वानी व रामपुर में भी शाखाएं हैं जिसके माध्यम से महिलाओं को कई रोजगारपरक प्रशिक्षण दिये जाते हैं। संचालिका मुन्नी देवी ने बताया कि वह गत दिवस दिल्ली से यहां लौटी तो उसे पता लगा कि उसकी गैरमौजूदगी में एक भाजपा नेता द्वारा महिलाओं को भड़काया गया है। अभी तक महिलाओं को नियमित रूप से वेतन दिया जाता रहा है। शासन से धनराशि न उपलब्ध होने के कारण मात्र एक माह का वेतन अभी नहीं दिया जा सका। उसने बताया कि उक्त नेता द्वारा उससे समझौते के नाम पर एक लाख रूपए की मांग की गयी। मुन्नी का कहना है कि वह पूरी तरह से नि र्दोष है तो उसने रूपए देने से मना कर दिया जिसके पश्चात नेता महिलाओं को भड़काकर आवास विकास चौकी ले आया। इतना ही नहीं उसने मीडियाकर्मियों को भी फोन कर मौके से बुलवा लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.