दिनदहाड़े हाईकोर्ट के जज के घर में लूट, मां से मारपीट
रुड़की/देहरादून।उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आये दिन लोगों की दुकानों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन प्रदेश का पुलिस महकमा इन घटनाओं पर रोकने में पूरी तरह से विफल साबत हो रही है। आज एक बार फिर दिनदहाड़े एक बदमाश ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए रूड़की स्थित नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस आलोक कुमार के घर में घुसकर लूटपाट की। इतना ही नहीं घर में अकेली वुजुर्ग महिला ने जब उसे रोकने प्रयास कया तो उसने ध्क्का देकर गरा दिया और वहां से फरार हो गया। इस बीच बदमाश ने अचानक घर में टेबल पर रखा पर्स उठा लिया। जब आलोक कुमार की मां ने विरोध किया तो बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। हाईकोर्ट के जज आलोक कुमार का रुड़की की साकेत कॉलोनी में घर है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11.30 बजे एक युवक घर का मेन गेट खुला देख अंदर घुस गया और मेज पर रखा पर्स उठा लिया। जब जज आलोक कुमार की मां सरस्वती देवी(75 वर्ष) ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपित ने उन्हें धक्का दे दिया। घर में रहने वाली नौकरानी मोना के साथ भी बदमाश ने मारपीट की। घटना के समय घर पर ये दोनों महिलाएं थी। बताया जा रहा है कि पर्स में कुंडल, मोबाइल और कुछ नगदी थी। आवास के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार को भी इसकी भनक नही लग पाई। बदमाश के भगाने पर नौकरानी ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद सरस्वती देवी की तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल, उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी और डीएम समेत अन्य अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे है। पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, हरिद्वार में अस्थि कलश यात्रा के चलते पुलिस का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंच पाया।