पशुपालकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा एसपी सॉल्वेंटःपवन

0

रुद्रपुर,18 अगस्त। उच्चतम गुणवत्ता वाला संतुलित पशु आहार पशुपालकों को उपलब्ध कराकर एसपी साल्वेंट लि- पशुपालकों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतर रहा है। यह बात एसपी साल्वेंट लि- के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल ने आज उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के संयुक्त डीलर व किसानों की आयोजित गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि संतुलित पशु आहार बनाने वाली एसपी साल्वेंट अग्रिम कम्पनी का स्थान प्राप्त कर चुकी है। संस्थान को तीन निर्यात पुरस्कार भी हासिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी का उददेश्य पशुपालन व्यापार को बढ़ावा देना, पशुपालकों को जागरूक करना, पशु आहार की उपयोगिता व इसके पोषण से दुग्ध की गुणवत्ता व उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी द्वारा समय समय पर पशुपालकों के हित में पशु आहार से संबंधित प्रयोग भी किये जाते हैं। अपने सम्बोधन में डा- दिनेश भोसले ने कहा कि दुग्ध क्रान्ति के लिए पशुपालकों की आय को दोगुना करना, पशु को सेहतमंद रखने के लिए उनके आहार एवं मात्र पर विशेष ध्यान द ेना ज।रूरी है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से 30 दिन पूर्व एवं 70 दिन पश्चात गाय की देखभाल करना आवश्यक होता है। उन्हें अधिकाधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि देश में आज 55 प्रतिशत भैंस व 45 प्रतिशत गाय से दूध उत्पादन हो रहा है। लेकिन दूध उत्पादन में अपेक्षित बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए निदेशक अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघोषित वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध है। गोष्ठी को डा- विजय सरदाना, डा- गोपाल सिंह धामी , डा- अशोक कुमार, डा- एसपी मौर्या, डा- एके मिश्रा,डा- अनिल कुमार व डा- बीसी मंडल सहित कई वैज्ञानिकों ने सम्बोधित किया। इस दौरान राजेश कुमार, राकेश यादव, विजय गुप्ता, छत्रपाल सिंह, शंकरलाल, ललित मोहन, राजन चन्द्रा,बीसी मंडल,राजनारायण, अजय पाल सिंह, आदेशकुुमार, रामप्रताप डोबरियाल, रंजीत सिंह, राजबहादुर, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, तरसेम सिंह, सुभाष चन्द, शक्ति गोयल, विजेंद्र पंवार, ईशान, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, महेश भट्ट सहित उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में डीलर व किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.