विद्युत पोल से गिरकर संविदा कर्मी की मौत
रूद्रपुर में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी
गदरपुर।विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सही करने के दौरान शटडाउन के बावजूद करंट लगने से संविदा पर कार्य करने वाले विद्युत कर्मी की ऽंबे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। गदरपुर वार्ड नंबर- 3 सिनेमा रोड निवासी जितेंद्र कुमार(38) पुत्र सुऽलाल संविदा पर विद्युत विभाग में नौकरी करता था। शनिवार को करीब 10 बजे जितेंद्र कुमार आवास विकास कालोनी में ट्रांसफार्मर के पास विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सही करने आया था। जितेंद्र कुमार ने शट डाउन लिया और ऽंबे पर चढ़ गया। लाइन को दुरुस्त करने के दौरान अचानक जितेंद्र को करंट का झटका लगा और जितेंद्र करीब 20 फुट ऊंचे ऽंबे से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल अवस्था में अचेत हो गया । आनन-फानन में जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर वेंकटेश द्विवेदी द्वारा जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच जितेंद्र के परिजनों को उसकी मौत होने की सूचना मिली तो उन में कोहराम मच गया। चिकित्सकों के जितेंद्र कुमार को मृत घोषित किए जाने के बावजूद परिजनों द्वारा जितेंद्र को निजी वाहन से रुद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया परंतु वहां भी चिकित्सकों द्वारा जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक जितेंद्र का विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। जितेंद्र के निधन से विद्युत विभाग के अलावा क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है। उधर दिनेशपुर में गत रात्रि ग्राम जयनगर निवासी दिनेश पुत्र इन्द्रजीत घर में बिजली का काम कर रहा था। इस दौरान करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया।
सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी
रुद्रपुर,18 अगस्त। आज प्रातः किच्छा मार्ग पर ठंडी सड़क के किनारे युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शवगृह पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त रम्पुरा निवासी श्याम पुत्र दिनेश श्रीवास्तव के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार आज प्रातः किच्छा मार्ग पर ठंडी सड़क के किनारे राह गुजरते लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। शव पाये जाने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लग गयी। जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर आसपास खड़े लोगों से पूछताछ करने पर कोई भी व्यक्ति मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाया जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रम्पुरा वाउर् 6 निवासी 26वर्षीय श्याम पुत्र दिनेश श्रीवास्तव गत सायं से लापता है। पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने शवगृह पहुंचकर मृतक की शिनाख्त श्याम सिह के रूप में की और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि श्याम नशे का आदी था।