कोरियर कंपनी के कार्यालय से 10 लाख की नकदी चोरी
काशीपुर। कोरियर कंपनी के गल्ले से करीब 10 लाऽ रुपये चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सूचना मिलते ही फ्रैंचाइजी स्वामी भी आ पहुंचे। जानकारी के अनुसार ग्राम नाद, थाना शिवनगर, जिला रोहताश, बिहार निवासी हाल निवासी कौशल्या एंक्लेव गंगापुर रोड रूद्रपुर मनोज कुमार पांडेय पुत्र सूर्यवंश पांडेय की देहलीवेरी प्रा- लि- कोरियर की फ्रैंचाइजी है। जिसकी एक ब्रांच आर्यनगर में सुरेंद्र रहेजा के मकान में है। जबकि काशीपुर ब्रांच का टीम लीडर ग्राम ओराई, मुज्जफरपुर, बिहार निवासी अमरेश कुमार यहां कलश मंडप रोड पर किराये पर कमरा लेकर रहता है। अमरेश ने बताया कि दो दिन से बैंक बंद थे। इसलिए कोरियर की रकम बैंक में जमा नहीं हो पाई थी। गल्ले में करीब 10 लाऽ रुपये रऽे थे। गतरात्रि वह 9बजे ब्रांच बंद कर घर चला गया था। आज प्रातः भवन स्वामी सुरेंद्र ने शटर ऽुला देऽा तो उन्होंने फोन कर उसे जानकारी दी। जिसके बाद वह वहां पहुंचा तो गल्ले से नकदी गायब थी। आनन फानन में घटना की सूचना उसने पुलिस व फ्रैंचाइजी स्वामी मनोज को दी। सूचना पर एसएसआई द्वितीय एसएस बिष्ट, बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज जयपाल चौहान, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश बल्लभ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर, फ्रैंचाइजी स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकालकर साथ ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ऽंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।