भाजपा विधायक शुक्ला ने तोड़ी मर्यादा,मंत्री के सामने ही कुलपति को हड़काया!!!
रूद्रपुर। आये दिन भाजपा विधायकों के वीडियो वायरल होने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है। पहले भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के गाली गलौच और अभ्रद्रता वाले वीडियो की चर्चायें अभी थमी भीनहीं थी कि अब किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला का वीडयो वायरल होने से विरोधियों की बांछे खिल गई। यहा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियों में विधायक शुक्ला ने मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ प्रदेश के कृषि मंत्री के सामने ही यह कहते हुए झल्ला गये कि साजिश के तहत उनका नाम शिलापट में नहीं दर्शाया गया। इसके लिये वह पंत विवि के कुलपति को भला बुरा तक कहते दिखे। देश के विश्वनीय पंतनगर कृषि विवि के कुलपति की शिकायत करते हुए वह मंत्री सुबोध उनियाल से यहां तक कह गये कि इनको तो एक दिन के लिये भी कुलपति जैसे पद पर नहीं बिठाना चाहिये। उनके इस तरह कुलपति पर की गई टिप्पणि से सियासी घमासान मच सकता है। एक ओर जहां प्रदेश के राज्यपाल की संस्तुति पर होने वाली कुलपति की नयुक्ति को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है वहीं विधायक शुक्ला का यह रौद्र रूप देख विपक्षी दल के नेता भी चुटकी लेने लगे हैं। यहां रूद्रपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड ने शुक्ला के बरताव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर गलती से उनका नाम नहीं लिखा गया तो यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बताना चाहिये था। लेकिन उन्होंने मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी है। पंत विवि के कुलपति के खिलाफ कसी भी सत्तासीन नेता का यह रवैया शोभा नहीं देता। कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने शुक्ला की निंदा करते हुए कुलपति से माफी मांगने की मांग की। यह वीडियो बीते 11 अगस्त का बताया जा रहा है। जब प्रदेश के कृषि मंत्री पंतनगर विवि में एक वकास योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां हुए विवाद की वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।